कोतवाली के पास बैठा बदमाशों का शिकार हुआ रिक्शा चालक। छाया : स. अभी तक।
युवक को नशीला पदार्थ सूंघाकर ई-रिक्शा और मोबाइल लूटा
-लूटपाट की घटना के बाद चालक को सड़क पर फेंक गए बदमाश
खतौली। अज्ञात बदमाशों ने बल्ब बेचने की फेरी करने का लालच देकर कस्बे के एक ई रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ सूंघाकर उससे ई रिक्शा और मोबाइल लूट लिया इसके बाद वे चालक को फुलत गांव के समीप सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। पीड़ित के पिता ने खतौली कोतवाली पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देते हुए ई रिक्शा बरामद करने की मांग की है। दिन दहाड़े लूट की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
खतौली इस्लाम नगर निवासी अहसान का पुत्र शादिक कस्बे में ई रिक्शा चलाने का काम करता है। बुधवार को वह अपने घर से रिक्शा लेकर रोडवेज बस स्टैंड पर सवारियों का इंतजार कर रहा था। तभी उसके पास दो युवक आये जिन्होंने उससे बल्ब बेचने की फेरी करने के नाम पर उसकी रिक्शा को 350 रुपये में बुक करने की बात कही। जिस पर शादिक ने दोनों युवकों को रिक्शा में बैठा कर ले गया। घण्टों बाद घर न पहुंचने पर शादिक के घर वालों ने फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका नम्बर बन्द मिलने पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने उसकी कस्बे में तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। तभी कुछ घण्टे बाद रतनपुरी थाना क्षेत्र के फुलत गांव से गुजर रहे कुछ लोगों ने इस्लाम नगर के ही रिजवान को फोन कर फुलत मन्दिर के पास सड़क पर शादिक के अचेत पड़ा होने की सूचना दी। रिजवान ने इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने फुलत पहुंच शादिक को अचेत अवस्था मे उठा कर खतौली कोतवाली लेकर आये। जहां शादिक के पिता अहसान ने दर्जनों लोगों और अपने पुत्र को लेकर खतौली कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि बदमाशों ने शादिक को रुमाल में नशीला पदार्थ सूंघाकर उसे बेहोश करने के बाद उसकी ईई रिक्शा और मोबइल फोन व हजारों रुपये की नकदी लूटने के बाद उसे फुलत गांव के मन्दिर के समीप सड़क और फेंक दिया और फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर लेने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं दिन दहाड़े ई रिक्शा लूट की घटना के बाद फुलत ग्रामीणों और शादिक के परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है। विगत दो दिन पूर्व भी रतनपुरी फुलत मार्ग पर दिन दहाड़े बदमाशां ने रतनपुरी निवासी सरार्फ विनोद पुत्र राजकुमार से तमंचे की नोंक पर उससे दस हजार रुपये की नकदी और 350 तोला सोना लूट कर फरार हो गए थे। रतनपुरी और खतौली में दिनदहाड़े लगातार बढ़ती लूट की घटना के बाद पुलिस द्वारा बदमाशां के साथ की जाने वाली मुठभेड़ों पर सवालिया निशान लग रहे रहे हैं। जहां पुलिस बदमाशां के साथ मुठभेड़ कर उन्हें लंगड़ा करने के बाद खतौली कस्बे और देहात में होने वाले क्राइम पर रोक लगाने के बड़े-बड़े दावे ठोक रही है, वहीं रतनपुरी और खतौली में लगातार दो दिन से दिनदहाड़े लूट पाट की घटनाओं ने पुलिस महकमे की पोल खोल कर रख दी है। पुलिस की इस लापरवाही के चलते ग्रामीणों और खतौली कस्बे वासियों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश बना हुआ है।